बहराइच: ड्यूटी के लिए मर-मिटने की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन ड्यूटी के लिए नियम ही मिट जाने की बात शायद ही किसी ने सुनी हो. बात हो रही है बहराइच जिले के पुलिसकर्मियों की. यहां एक दारोगा की चालान काटने की ड्यूटी थी तो उन्होंने चालान काटने के लिए कानून ही दांव पर लगा दिया. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले में सोमवार को काेरोना कर्फ्यू के दौरान रिसिया पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए व बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया था. दावा किया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान अधिकारियों से शाबासी बटोरने के चक्कर में एक दारोगा ने फर्जी चालान काटा, जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रिसिया बाजार में हेलमेट लगाकर जा रहे बाइक सवार दो लोगों को थाने में तैनात एसआई जितेंद्र कुमार वर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ रोका. युवक के पास सभी दस्तावेज थे. इस पर पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे युवक को बाइक से उतार कर बाइक से अलग हटा दिया. इसके बाद पीछे जो व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठा था, उस युवक को जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर उसकी फोटो खींचकर उसका चालान कर दिया.