उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः छात्रा ने नंगे पांव चल रहे मजदूरों को बांटी चप्पलें

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक छात्रा ने मानवता की मिशाल पेश की है. छात्रा यशस्वी मोदी ने पैदल चलकर आ रहे प्रवासी मजदूरों को चप्पलें वितरित की हैं.

slippers distributed to laborers.
छात्रा ने बांटी चप्पलें.

By

Published : May 18, 2020, 8:23 AM IST

बहराइचः लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से कई किलोमीटर से पैदल चलकर वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहा है. जिले की छात्रा यशस्वी मोदी ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है. छात्रा ने फेरी लगाकर चप्पल बेचने वाले वृद्ध से सारी चप्पलें खरीद लीं और उनको प्रवासी मजदूरों और उनके परिजनो में बांट दिया.

छात्रा ने बांटी चप्पलें.

छात्रा ने पेश की मानवता की मिसाल
प्रवासी मजदूरों को नंगे पांव देखकर जिले की एक छात्रा का दिल भर आया. छावनी निवासी कपड़ा व्यापारी ज्योति मोदी की पुत्री यशस्वी मोदी ने बताया कि उनके घर के सामने एक वृद्ध फेरी लगाकर चप्पलें बेचने का काम कर रहा था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बैठकर रोने लगा. उसने अपने दूसरे साथी से घर चलने की बात कही. यह बात सुनकर यशस्वी मोदी ने वृद्ध बीमार फेरीवाले की सारी चप्पलें खरीद लीं और उन्हें प्रवासी मजदूरों में बांट दिया.

बच्चें को चप्पल पहनाती यशस्वी मोदी.

छात्रा यशस्वी मोदी ने बताया कि वह कई दिनों से बहुत से प्रवासी मजदूरों को नंगे पैर आते जाते देख रही थी. तभी उसके मन में यह विचार आया कि क्यों न इन्हें चप्पल उपलब्ध कराई जाएं. ताकि तपती सड़क पर चलने में इन्हें राहत मिले. उसने उन चप्पलों को खरीदकर हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट को दे दिया. ताकि नंगे पैर चल रहे प्रवासी मजदूरों की मदद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details