उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पॉकेट मनी से पैसे बचाकर नि:शुल्क मास्क वितरित करने की मुहिम में जुटा छात्र - छात्र ऋषभ त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लॉकडाउन-3 के दौरान संजीवनी महाविद्यालय के विधि संकाय का एक छात्र ऋषभ त्रिपाठी ने एक पहल की है. उसने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर गरीबों में मास्क वितरण का कार्य शुरू किया है.

मास्क देता छात्र
मास्क देता छात्र

By

Published : May 14, 2020, 9:54 PM IST

बहराइच: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन दोनों ही अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं संजीवनी महाविद्यालय के विधि संकाय का एक छात्र ऋषभ त्रिपाठी अपने जेब खर्च से पैसे बचाकर ग्रामीण क्षेत्र में मास्क बांटने का काम कर रहा है. यही नहीं वह अपने साथियों के साथ ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

लोगों में मास्क बांटता छात्र
छात्र ने की एक नेक पहल की शुरूआतजनपद के विशेश्वरगंज विकासखंड के बसनेरा गांव निवासी ऋषभ त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमण के दौरान एक नेक पहल की है. ग्रामीणों के बीच मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की है. वह अपनी पॉकेट मनी बचाकर गरीब ग्रामीणों को मुफ्त में मास्क उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही वह अपने साथियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना से ग्रामीणों को बचाने के लिए जागरुकता अभियान भी चला रहा है.
गांव के लोगों के बीच मास्क बांटता छात्र

छात्र ऋषभ त्रिपाठी का कहना है कि गांव के लोग कोरोना जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में हम सबका दायित्व है कि उन्हें इस महामारी के प्रति जागरूक किया जाए. उसने बताया कि अब तक वह 3,000 मास्क का वितरण ग्रामीणों में कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details