उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से छात्रा की मौत - सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत

यूपी के बहराइच जिले में सोमवार को ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 4, 2021, 8:21 PM IST

बहराइच: एसपी आवास के पास सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते सीओ.

बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ने वाली अंतरा सोमवार सुबह कोचिंग क्लासेस से घर जा रही थी. रास्ते में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली-ट्रॉली ने अंतरा को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों ने गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. परिजनों का कहना है कि इस तरह की घटना में कानून व्यवस्था की लापरवाही है. आरोप है कि नो एंट्री होने के बाद भी इस तरह के भारी वाहन शहर के व्यस्त इलाके में प्रवेश करते हैं. परिजनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details