उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा पर एसिड अटैक का मुख्य आरोपी सुहेल गिरफ्तार - success of bahraich police

बहराइच जिले में सबसे बिजी इलाके पीपल चौराहे के पास छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मुख्य आरोपी सुहेल उर्फ पीके बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुहेल उर्फ पीके बाबा बहराइच से कानपुर भागने की फिराक में था. तभी नगर कोतवाली की पुलिस ने जिले के चर्चित मॉल के बाहर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

bahraich
एसिड अटैक का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 8:43 PM IST

बहराइचः जिले के सबसे बिजी इलाके पीपल चौराहे के पास छात्रा पर हुए एसिड अटैक के मुख्य आरोपी सुहेल उर्फ पीके बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुहेल उर्फ पीके बाबा बहराइच से कानपुर भागने की फिराक में था. तभी नगर कोतवाली की पुलिस ने जिले के चर्चित मॉल के बाहर से आरोपी को धर-दबोचा.

एक आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को एसिड अटैक मामले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब नाबालिग के ऊपर एसिड अटैक का दूसरा मुख्य आरोपी सोहेल उर्फ पीके बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक आरोपी एहतेशाम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

'सोहेल ने छात्रा पर किया एसिड अटैक'
एसएसपी ने बताया एहतेशाम के कहने पर ही सोहेल ने छात्रा पर एसिड अटैक किया था. पुलिस के दबाव के बाद उसके परिजन उसको हाजिर करने की फिराक में थे. एएसपी के मुताबिक एहतेशाम और पीके बाबा के ऊपर NSA की धारा में कार्रवाई की जा रही है.

'48 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी'
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की संवेदनशीलता के चलते 48 घंटे के अंदर छात्रा के ऊपर एसिड अटैक के दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details