उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विकासखंड जरवल के बढौली गांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी कदापि छिपाए नहीं बल्कि जन स्वास्थ्य के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें. उन्हें स्पष्ट रूप से कहा की बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाये जाने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:04 PM IST

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई
बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विकासखंड जरवल के बढौली गांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

मॉक ड्रिल का उद्देश्य भविष्य में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव केस पाया जाता है तो किस तरह से क्षेत्र को सील कर सुरक्षा की जाएगी इसकी ट्रेनिंग दी गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सभी टीमों को निर्देश दिया कि कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी कदापि छिपाए नहीं बल्कि जन स्वास्थ्य के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें. उन्हें स्पष्ट रूप से कहा की बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाये जाने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान क्षेत्रों के लिए निर्धारित सभी 12 टीमों को आवश्यक लॉजिस्टिक, ग्लव्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सर्वे के लिए निर्धारित प्रपत्र और प्रचार सामग्री सेक्टर सुपरवाइजर ने प्रदान की हैं.

बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी छिपाने पर होगी कार्रवाई

मॉक ड्रिल के दौरान क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने की जबकि टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details