उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: दिनदहाड़े युवक की फावड़े से गला काटकर हत्या - बहराइच ताजा समाचार

यूपी के बहराइच में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

फावड़े से गला काट कर हत्या.

By

Published : Sep 1, 2019, 7:24 AM IST

बहराइच:जिले में अपराधियों के हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं. हरदी थाना क्षेत्र के खमरिया शुक्ल गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब दबंग बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और बाद में फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी.

फावड़े से गला काटकर हत्या.
फावड़े से गला काटकर हत्या
  • घटना हरदी थाना क्षेत्र के खमरिया शुक्ल गांव की है.
  • पवन कुमार दुबे शनिवार शाम को बाइक से अपने घर किसी काम से जा रहा था.
  • रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को रोककर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
  • बदमाशों ने युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा और उसके बाद फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी.
  • परिजनों की तहरीर पर पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • पुलिस अधीक्षक डा.गौरव ग्रोवर और एएसपी ग्रामीण रविंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:-बहराइच: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

पवन कुमार दुबे किसी काम से बाइक से जा रहे थे. रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोककर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. उसके बाद हत्यारों ने फावड़े से गला काटकर उनकी हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.
रविंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details