बहराइच:जनपद के नवाबगंज में एक गांव में शौचालय की दीवार का निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. दोनों तरफ से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए.
जानकरी के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्जापुर तिलक के मजरा भटपुरवा में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए.
मारपीट में रईस नाम के व्यक्ति का सिर फट गया. उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह गंभीर रूप से घायल हो बताया जा रहा है. विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रानी पक्ष के लोग शौचालय का निर्माण कर दीवार उठा रहे थे और दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया.
पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई फिर लाठी डंडे चलने लगे. अचानक दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. मारपीट में दोनों पक्षों से सैफ खां ,चंदा रानी सहित कई लोग चोटिल हो गए. रानी ने 17 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, दूसरे पक्ष से अफसाना ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. घटना की जानकारी ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच करवाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शाइन सिटी के मालिक ने अतीक अहमद की काली कमाई से शुरू की थी कंपनी, उमर रखता था लेखा-जोखा