बहराइच: जिले की कोतवाली देहात की पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने फर्जी दस्तावेज बनाकर स्कॉलरशिप में गबन करने वाले तीन अभियुक्तों को धर दबोचा है. अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में कूट रचित दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
एसटीएफ ने तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार - स्कॉलरशिप गबन मामला
बहराइच जिले में पुलिस और एसटीएफ ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र तैयार कर सरकारी छात्रवृत्ति लेने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कूट रचित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि एसटीएफ एवं थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने फर्जी तरीके से विकलांग प्रमाण आदि के आधार पर वजीफा हड़पने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. सभी अभियुक्त बहराइच के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज बरामद किए हैं. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.