बहराइचःपरिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रयास से शिवपुर में मंगलवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 63 महिलाओं ने नसबंदी कराने के लिए पंजीयन कराया. नसबंदी कराने के लिए महिलाओं का हुजूम सुबह से ही अस्पताल परिसर में जमा होने लगा था. वहीं नसबंदी करने वाली चिकित्सकों की टीम अस्पताल परिसर में देर से पहुंची. जिसके चलते महिलाओं को घंटों ठंड में खड़ा रहना पड़ा.
अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार
नसबंदी कराने के लिए सुबह से ही महिलाएं इक्ट्ठा होने लगी थी. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों के देरी से आने और अव्यवस्था के चलते महिलाओं का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.