उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम-एसएसपी ने चुनाव तैयारियों का किया निरीक्षण, बोले- मतदान केंद्रों व बूथों पर है पैनी नजर - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बहराइच/प्रतापगढ़ में रविवार को मतदान के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने मतदान की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए.

डीएम-एसएसपी

By

Published : Feb 26, 2022, 9:15 PM IST

बहराइच/प्रतापगढ़: जनपद में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में शनिवार को डीएम और एसएसपी ने विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को विशेष निगरानी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए है और कहा कि अगर मतदान के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बहराइच में 27 फरवरी सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों और बूथों पर तैयारी पूरी हो गई है. शहर के गल्ला मंडी परिसर में पोलिंग पार्टियों के लिए स्थल बनाए गए है. यहां से मतदान कर्मी अपना-अपना ईवीएम वीवीपैट लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए. इतना ही नहीं परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जगह जगह मतदान कर्मियों के लिए अलाउंस की व्यवस्था की गई है ताकि कहीं से कोई अव्यवस्था ना उत्पन्न होने पाए.

डीएम-एसएसपी

यह भी पढ़ें- बहराइच में सपा प्रत्याशी के भतीजे पर जानलेवा हमला, बीजेपी के इस प्रत्याशी पर अटकी शक की सुई

वहीं, जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने मुताबिक चुनाव को सही ठंग से संपन्न कराने के लिए समय-समय पर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे.

उधर, प्रतापगढ़ में भी चुनावी माहौल को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है. जनपद को सेक्टर 217 और 31 जोन सहित 2813 बूथ में बांटा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स आरपीएफ सीआरपीएफ पीएसी के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश पुलिस सहित अन्य बटालियां को भी लगाया गया है. जिला अधिकारी नितिन बंसल ने बताया कि प्रतापगढ़ अतिसंवेदनशील जनपदों में से एक है. इसलिए कई टीमों का गठन कर हर बूथ पर पैनी नजर रखी जा रही है.

जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग डेढ़ लाख युवा मतदाता हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे साथ ही साथ निर्वाचन विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर पर पहुंचकर बैलट पेपर के माध्यम से वोट देने का भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है.

गोंडा जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है. इसको लेकर आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई. जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान के लिए कुल 1661 मतदान केंद्र और 2918 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. साथ ही 12587 कर्मियों की डयूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त लोकल पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स की 9QRT टीम लगाई गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ABOUT THE AUTHOR

...view details