बहराइच:जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 70वीं बटालियन एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे एसएसबी डीआईजी ने बताया कि जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल को सील कर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एसएसबी सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या
- मामला जिले के थाना सुजौली क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा का है.
- जहां 70वीं बटालियन में तैनात एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- घायल अवस्था में तत्काल उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
- हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर एसएसबी डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे.