उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: SSB के सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या - बहराइच पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

SSB के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या.

By

Published : Nov 11, 2019, 9:43 PM IST

बहराइच:जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 70वीं बटालियन एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे एसएसबी डीआईजी ने बताया कि जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल को सील कर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

SSB के सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या.

एसएसबी सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर की आत्महत्या

  • मामला जिले के थाना सुजौली क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा का है.
  • जहां 70वीं बटालियन में तैनात एसएसबी के सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • घायल अवस्था में तत्काल उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
  • हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना पर एसएसबी डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे.

एसएसबी डीआईजी ने बताया कि बीती रात सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी ने अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली. उन्हें मिहीपुरवा सीएससी ले जाया गया, जहां से उन्हें बहराइच मेडिकल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: छेड़छाड़ से क्षुब्ध युवती फांसी के फंदे से झूली, अस्पलाल में लड़ रही जिंदगी की जंग

एसएसबी के जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-रविंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बहराइच

ABOUT THE AUTHOR

...view details