बहराइचःनानपारा एसएसबी ने 286 किसानों को कृषि उपकरण और स्पे पंप मशीन वितरित किये. 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अलग-अलग सीमा चौकियों में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि उपकरण और स्प्रे पम्प मशीन का वितरण किया गया. कृषि उपकरण और स्प्रे पंप मशीन पाकर किसानों के खिल चेहरे खिल उठे. 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा, कोदिया और सीमा चौकी शिवपुरा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत खेती के उपकरण जैसे फावड़ा, तसला, दराती, खुरपी के साथ स्प्रे पंप मशीन का वितरण किया गया.
किसानों को बांटे गये कृषि उपकरण
कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज में किया गया. इसके अलावा सीमा चौकी कोदिया और सीमा चौकी शिवपुरा में भी किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें लगभग 286 जरूरतमंद किसानों को लाभान्वित किया गया. कोविड-19 के चलते कार्यक्रम को तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया गया. रुपईडीहा में आयोजित कार्यक्रम में वाहिनी के उप-कमांडेट विजेंदर कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम जरूरतमंद किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है.
सामाजिक कार्यों में SSB अग्रणी
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों और ग्रामीणों के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है. जैसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम, सामाजिक चेतना अभियान, सामुदायिक कल्याणकारी कार्यक्रम और कौशल विकाश कार्यक्रम शामिल है. साल 2019 में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए अलग-अलग तरह के खेल का आयोजन किया गया था. साथ ही छात्र, छात्राओं के लिए प्रतिस्पर्धी पुस्तकों का वितरण किया गया था. जिससे छात्र पढ़ाई कर अच्छी नौकरी पा सकें. साल 2019 में भी सीमवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद किसानो के उत्थान के लिए गेंहू का बीज, कृषि उपकरण, स्प्रे पंप मशीन के साथ सीमवर्ती स्वास्थ्य केन्द्रों को बेड, कुर्सियां और अन्य आवश्यक समानों का वितरण किया गया था.
'जरूरमंदों की सेवा के लिए SSB तत्पर'
सीमा चौकी कोदिया में निरिक्षक बीपेंद्र सिंह और सीमा चौकी शिवपुरा में निरिक्षक रमेश कुमार ग्वाल ने किसानों को कृषि उपकरण और स्प्रे पंप मशीन वितरित किया. सीमा चौकी कोदिया में एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए एसएसबी हमेशा तैयार रहती है. ग्रामीणों के उत्थान के लिए वाहिनी कार्यक्रम आयोजित करवाती रहती है. कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक अजय कुमार, निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, निरीक्षक बीपेंद्र कुमार, निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा के साथ अन्य जवान मौजूद रहे.