बहराइच:जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत इंदिरा स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्टेडियम के ट्रैक पर बेटियों ने सफलता की उड़ान भरकर लोगों को चौंका दिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेटियों ने पूरे उल्लास के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. शिशिर अग्रवाल व जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने प्रतिभावान बेटियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया. खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अनंता रहीं. वहीं महक मिश्र व नूरी शबनम क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं.
200 मीटर की दौड़ में निधि शुक्ल प्रथम स्थान, आंचल मिश्र और बबिता दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं. 400 मीटर की दौड़ में बबिता प्रथम, नुजहत अशरफ रहमानी व शिवानी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं 800 मीटर में हाशमी प्रथम, राधिका व प्रीति यादव ने दूसरे व तीसरे स्थान पर बाजी मारी. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी बेटियों ने अपना लोहा मनवाया.
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी एआर अंसारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, सरदार सरजीत सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार, नरेश कुमार निषाद, हकीक अहमद, कैलाशचंद्र यादव, रियाज महफूज, अयूब शाह, जावेद रहमान, डाॅ. आशीष अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.