बहराइच:स्पेन की क्रिस्टीना ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की अलख जगाने बहराइच आई हैं. उन्होंने फखरपुर, तेजवापुर और चितौरा विकास खंड के 20 प्राथमिक विद्यालयों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया है. यहां बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने और उनकी स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. उनका मकसद शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है.
- 'हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया' की प्रोग्राम मैनेजर क्रिस्टीना 'कदम प्लस' नामक संस्था के साथ मिलकर तेजवापुर, चितौरा और फखरपुर विकास खंड में शिक्षा का अलख जगा रही हैं.
- क्रिस्टीना ने बताया कि उनका मकसद शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है और साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करना है.
- जो बच्चे स्कूल जाने से कतरातें है, वो स्कूल की तरफ आकर्षित हों और स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करें.
- ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक स्कूलों में प्ले ग्रुप के माध्यम से शिक्षा देने की पहल शुरू की गई है.