उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र नेताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन पूजन - छात्र नेताओं ने किया हवन पूजन

जिले में समाजवादी पार्टी के छात्र नेताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन पूजन किया. छात्र नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है.

hawan in bahraich
छात्र नेताओं ने किया हवन पूजन.

By

Published : Jan 29, 2021, 4:16 PM IST

बहराइच :गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के दिन किसानों के साथ दिल्ली में की गई बर्बरता और किसान नेताओं के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमे को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. जनपद समाजवादी पार्टी के तमाम छात्र नेताओं ने सरकार की सद्बुद्धि और किसान नेताओं पर किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने के लिए हवन पूजन किया.

हवन पूजन कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि जिस तरह से भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण रवैया अपना रही है, वह बेहद निंदनीय है. धरने पर बैठे किसानों का पानी बंद कर दिया गया. उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसा कोई भी सरकार नहीं कर सकती है.

छात्र नेताओं ने बताया कि यह हवन पूजन इसलिए किया गया है, ताकि देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईश्वर सद्बुद्धि दें. वे किसानों की समस्याओं को सुन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details