बहराइचः जिले के गेंद घर ग्राउंड पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने बहराइच में जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बाबा ने जब से डॉयल 100 को 112 नंबर किया, तब से गाड़ी और पुलिस दोनों ही कबाड़ा हो गयी है. इसके साथ ही यूपी पुलिस बेकार हो गई है. उन्होंने कहा कि मुझे याद है, जब नेपाल से चला परिवार लॉकडाउन में फंस गया था, तो इसी दौरान एक बच्चे का नाम लॉकडाउन रखा गया. आपने ये ख़बर अखबारों में जरूर पड़ी होगी.
उन्होंने कहा कि अखबारों में ख़बर पढ़ने के बाद मैंने नेताओं को भेजकर परिवार की मदद की, जो लोग हम पर घोर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. वो बताएं लॉकडाउन में क्या मदद की है. यूपी में 90 मजदूरों की मदद उस दौरान हुई थी. उन सभी की मदद एसपी ने की थी. अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि एक परिवार वाले का दुख एक परिवारवाला ही समझ सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने एक बार नहीं, बल्कि जब मौका मिला तब जनता को समस्या ही दी है. जो लोग हम पर घोर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. वो बताएं लॉकडाउन में क्या मदद की है.
इसके बाद अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर कहा कि इतने सालों गुजरने के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग सका है. डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ भी डबल हुआ है, तो वह मंहगाई है यह लोग झूठे लोग हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो जगह है जहां गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं. हम समाजवादी लोग ईद और होली दोनों मनाते हैं. आपको झांसा देने वाले और झूठ बोलने वाले लोगों से सावधान रहना है अब कोई समय नहीं बचा है. इसलिए आप लोग एक-एक वोट साइकिल के निशान पर डालकर सपा को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाइए.