बहराइचः मौका था एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का. एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ये यात्रा लेकर बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार केवल कागजी आंकड़े बाजी में अपने कामों को गिना रही है. जबकि इस सरकार ने केवल सपा सरकार के दौरान कराए गए कामों का ही उद्घाटन किया है. जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा ने लोहिया जी के समय मे ही जातिगत जनगणना का सुझाव दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गुंडाराज कायम किए हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अपने ऊपर लगे हुए और अपने मंत्रियों के ऊपर लगे मुकदमे वापस ले रही है.