उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर कसे तंज - बहराइच का समाचार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने योगी सरकार पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं.

नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर कसे तंज
नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर कसे तंज

By

Published : Sep 1, 2021, 1:48 AM IST

बहराइचः मौका था एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का. एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ये यात्रा लेकर बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार केवल कागजी आंकड़े बाजी में अपने कामों को गिना रही है. जबकि इस सरकार ने केवल सपा सरकार के दौरान कराए गए कामों का ही उद्घाटन किया है. जातिगत जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा ने लोहिया जी के समय मे ही जातिगत जनगणना का सुझाव दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गुंडाराज कायम किए हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं अपने ऊपर लगे हुए और अपने मंत्रियों के ऊपर लगे मुकदमे वापस ले रही है.

नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर कसे तंज

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को बताया यूपी का पालनहार, बीजेपी के नए पोस्टर से सोशल मीडिया पर घमासान

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही हम छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर चलेंगे. बीजेपी शासन काल में पुलिस उसी के इशारे पर काम कर रही है. अगर कोई भी शख्स सरकार की गलत नितियों का विरोध करता है और सच्चाई की बात करता है, तो सरकार पुलिस के माध्यम से उसे दबाने का काम कर रही है. हम कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर आने वाला 2022 का विधानसभा चुनाव पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे और एक बार फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. जिससे प्रदेश की जनता फिर से भय मुक्त बनेगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी की फिल्म सिटी में मिलेगा 15 हजार लोगों को रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details