बहराइच : कई सालों से एसओजी में जमे सिपाहियों काे तगड़ा झटका लगा है. एसपी ने एसओजी में तैनात पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोप है कि लगातार अपराध होते रहे और टीम में तैनात लोग निष्क्रिय रहे. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है.
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल में तैनात मुख्य आरक्षी जितेंद्र यादव, ज्ञान बहादुर, आरक्षी अख्तर अली, साइबर सेल में तैनात आरक्षी नीरज सिंह व अरविंद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनमें से ज्ञान बहादुर व अख्तर का तबादला भी तत्कालीन एसपी ने दरगाह थाना कर दिया था लेकिन जिले से तबादला होने के बाद एसपी रहे विपिन मिश्र ने इन्हें सर्विलांस सेल में संबद्ध कर दिया था.