उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार SP गठबंधन की होगी ऐतिहासिक जीत, हर चरण में बहुमत दे रही जनता: अखिलेश - bahraich latest news in hindi

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में की जनसभा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले 2 चरणों में गठबंधन का शतक लगा. दावा किया कि आज शाम तक दूसरा शतक भी लगेगा. इस बार गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी.

etv bharat
गठबंधन की ऐतिहासिक जीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव SP President Akhilesh पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Former Chief Minister Akhilesh Yadav गृह मंत्री अमित शाह Home Minister Amit Shah sp national president akhilesh yadav akhilesh yadav attacked bjp government UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up assembly chunav 2022 UP assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 23, 2022, 3:51 PM IST

बहराइच: जनपद में 27 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में जिले में प्रदेश के बड़े नेताओं का आना-जाना जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच के गेंदघर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जनसभा को संबोधित किया. सभा में अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रहे.

अपने पूरे भाषण में सपा सुप्रीमो ने सिर्फ बीजेपी पर ही ज़ुबानी हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे काका चले गए (मतलब कृषि कानून) वैसे बाबा भी अब जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के चार चरणों में ही सपा ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. अखिलेश यादव जनता के जोश को देख उत्साहित दिखे. अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री की जनसभा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज-कल वहां कुर्सियों पर बैठे लोग ऐसे लग रहे थे जैसे पत्थर के हों.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा है. वैसे-वैसे जनता हमे समर्थन दे रही है. समाजवादी को जनता का साथ मिल रहा है. मैंने पहले ही कहा था कि दो चरण में सतक लगा दिया और चौथे चरण में डबल शतक लगेगा. इस बार गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी'.

मौके पर जुटी समर्थकों की भीड़ को देखकर अखिलेश यादव ने कहा, 'ये जनसैलाब देखकर बीजेपी वाले अदृश्य हो जाएंगे. ऐसा चुनाव लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है जहां जनता खुद चुनाव लड़ रही है'.

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज पर चलेगा लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण आज गरीब की गाड़ी और नौजवान की मोटरसाइकिल भी नहीं चल पा रही है. अगर ये दोबारा सत्ता में आए तो पेट्रोल डीजल 200 रुपये में बिकेगा.

इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में गरजे अखिलेश, कहाः इस बार बीजेपी के बूथों पर नजर आएंगे भूत

गृह मंत्री अमित शाह के इंटर पास वाले बयान पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके बयान को जिसने भी सुना, वो लोटपोट हो गया. शुक्र है उन्होंने इंटर के बाद बारहवीं पास करने के लिए बोला. ये नहीं कहा कि इंटर के बाद दसवीं पास करने वाले को लैपटॉप मिलेगा. लखीमपुर कांड की याद दिलाते हुए कहा कि एक मंत्री के बेटे ने अपानी गाड़ी से किसानों को कुचल दिया लेकिन इस सरकार ने कार्रवाई नहीं की. जब हमने और अन्य राजनीतिक दलों ने दबाव बनाया तो इन्होंने कार्रवाई की लेकिन सुना है कि उसे जमानत मिल गई है. किसानों की अदालत उसे कभी जमानत नहीं देगी.

नौकरियों के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में 11 लाख पद खाली हैं. बाबा यानी मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह 24 घंटे काम करते हैं. 24 घंटे काम करने के बावजूद 11 लाख पदों को वह नहीं भर पाए. समाजवादी सरकार आते ही सभी 11 लाख पदों पर भर्ती निकालकर उन्हें भरा जाएगा.

अखिलेश यादव ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार बाबा की भाप निकाल जाएगी. उन्होंने कहा कि यह लोग कहते हैं कि हम घर परिवार वादी हैं. हमें खुशी है कि हमारा परिवार है क्योंकि जिनका परिवार होगा, उन्हीं को परिवार का दर्द समझ में आएगा. अपने पूरे भाषण में अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर जुबानी हमला बोला.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details