बहराइचः सपा अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को बलहा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इसी क्रम में ग्राम गुजराना में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव राशिद अली और जिलाध्यक्ष रईस अहमद रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान नेता जी और उनके कार्यकर्ता किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी खूब मजाक बनाया गया.
इस दौरान पार्टी के लोगों के साथ में संगठन विस्तार पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला महासचिव राशिद अली ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार से आम जनता ऊब चुकी है, क्योंकि प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर कोई कार्य नहीं कर रही है. थाना और चौकी पर बिना घूस के जनता का काम नहीं हो पा रहा है. प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है. जिस प्रकार के विकास सपा सरकार में हुए थे, आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है.