उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है भाजपा- अखिलेश - akhilesh yadav arrives in bahraich

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बहराइच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
सपा प्रमुख अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे

By

Published : Feb 9, 2020, 7:41 PM IST

बहराइच:यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जिले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पयागपुर राजघराने के राजा शिवेंद्र विक्रम सिंह के घर मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होने कांग्रेस को भाजपा का दूसरा रूप बताया. उन्होंने एनसीआर लाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा से ज्यादा कांग्रेस को हमरी चिंता है. मुझे खुशी इस बात की है कि भाजपा कांग्रेस का रास्ता अपना रही है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव निजी कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे

दिल्ली की जनता ने नफरत के रास्ते को नकारा है

कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार भाजपा की है. उन्होंने नाम लिए बिना ही आरएसएस पर भी निशाना साधा. दिल्ली चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल आ रहे हैं. उससे लग रहा है कि दिल्ली की जनता ने नफरत के रास्ते को नकारा है.

ये भी पढ़ें: बहराइच: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details