उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जरा सी बात पर बेटे ने फावड़ा मारकर पिता को उतारा मौत के घाट - बहराइच में हत्या

बहराइच में बेटे ने फावड़ा से हमला करके पिता की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
रुपईडीहा थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 10, 2022, 7:08 PM IST

बहराइचःरुपईडीहा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेटे ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना गांव में फैलते ही लोग सदमे में आ गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना पुलिस ने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंंगापुर गांव निवासी ठगई पुत्र सुखनंदा की जमीन को लेकर उसके बेटे रजलाल उर्फ सरदार में कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने फावड़े से पिता के ऊपर हमला कर दिया, जिससे पिता ठगई की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर गांव वालों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः दलित युवती की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए जबरन जलाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details