बहराइच : जिले में एक कलयुगी बेटे ने शराब के पैसों के लिए बूढ़ी मां को मार-मारकर अधमरा कर दिया. चीख-पुकार सुन पड़ोसी पहुंचे तो बेटा भाग गया. वृद्ध महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेचारी मां अस्पताल में मरणासन्न है.
शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो मां को पीटा - बहराइच में अपराध
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक युवक ने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे. मां ने नहीं दिए तो कलयुगी बेटे ने जमकर पीटा.
शराबी है बेटा
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला किला निवासी महेश कुमार शराबी है. उसकी मां कृष्णा देवी (85) उसकी शराब पीने की आदत से परेशान थीं. रविवार देर शाम महेश शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा. अपनी बूढ़ी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा. मां ने पैसे नहीं होने की बात कही तो महेश आगबबूला हो गया. उसने मां कृष्णा देवी को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. चीख पुकार सुनने पर पड़ोसी घर पहुंच गए. पड़ोसियों के पहुंचते ही महेश वहां से भाग गया. पड़ोसी वृद्ध कृष्णा देवी को मेडिकल कॉलेज ले गए. डॉक्टरों के अनुसार कृष्णा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. प्रभारी कोतवाल बीरबल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.