बहराइच:समाजसेविका नेहा अग्रवाल द्वारा लाॅकडाउन में गरीब और असहाय लोगों को राहत सामग्री वितरण कराई जा रही है. इसमें बहराइच के रिसिया थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हुआ.
बहराइच: समाज सेविकाओं ने प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित, भेंट की स्मृति चिन्ह - बहराइच समाचार
यूपी के बहराइच में लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न समाजसेवियों द्वारा जरूरतमंदों को पुलिस की मदद से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया. इसके चलते समाजसेवियों ने प्रभारी निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया.
इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच के नारी चेतना की संयोजक नेहा अग्रवाल ने प्रभारी निरीक्षक को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया. दरअसल पुलिस ने इन समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध राहत सामग्रियों को अपने वाहनों द्वारा गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए वितरित किया.
पुलिस द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडे को समाज सेविका नेहा अग्रवाल ने अंग वस्त्र और राधा कृष्ण कलाकृति की स्मृति चिन्ह भेंट की. साथ ही पुलिस के सहयोग के लिए धन्यवाद किया.