उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैंगोलिन की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

यूपी के बहराइच जिले की ककरहा रेंज में वनाधिकारियों और एसएसबी जवानों ने रविवार को एक तस्कर को दबोचा है. गिरफ्तार तस्कर के पास के पास से पैंगोलिन की स्लफ बरामद हुई है.

पैंगोलिन की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार
पैंगोलिन की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 3:40 PM IST

बहराइच : ककरहा रेंज में वनाधिकारियों और एसएसबी जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दुर्लभ पैंगोलिन की स्लफ बरामद हुई. उसने पैंगोलिन को नेपाल तस्करी कर ले जाने की बात स्वीकारी है.

जानिए पूरा मामला

ककरहा रेंज के लालपुर चांदाझार जंगल में एक तस्कर पैंगाेलिन की स्लफ लेकर नेपाल की ओर जा रहा था. सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी इरफान अंसारी, वन दारोगा आलोकमणि तिवारी और एसएसबी 59वीं बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया गांव निवासी रामसागर बताया है. आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरामद स्लफ की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details