उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल से चरस ला रहा तस्कर बहराइच में गिरफ्तार - Bahraich news

यूपी के बहराइच में पुलिस ने एक तस्कर को बड़ी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल से भारत में चरस तस्करी करने के लिए ला रहा था.

बहराइच में चरस तस्कर गिरफ्तार.
बहराइच में चरस तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 24, 2020, 9:10 PM IST

बहराइचःजिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नेपाल से भारत चरस की तस्करी करने के लिए आ रहे तस्कर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोच लिया. तस्कर के पास बरामद चरस की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तस्कर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस को देखकर भागने लगा तस्कर
रूपईडीहा थाने में तैनात एसआई हरीश सिंह व अजय कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथ बंजरिया चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. चेकिंग के दौरान नेपाल की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा. टीम ने घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 920 ग्राम चरस बरामद हुआ.

आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपनी पहचान अकबर अली निवासी सुजौली बाबाकुट्टी थाना रुपईडीहा के रूप में दी. पुलिस ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर लाखों की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से एक किलोग्राम अवैध चरस बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details