उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: स्वाइन फ्लू की दस्तक से जिला प्रशासन हलकान, 6 मरीजों की पुष्टि - health department on alert

बहराइच में स्वाइन फ्लू की दस्तक होते ही जिले के पीएचसी और सीएचसी को अर्लट पर रखा गया है. वहीं अबतक 6 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है.

बहराइच जिला अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2019, 11:56 PM IST

बहराइच : बहराइच में स्वाइन फ्लू की दस्तक से जिले में हड़कंप मच हुआ है. जांच में 6 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है. जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड बनाया गया है. साथ ही पीएससी और सीएससी को सतर्क कर दिया गया है.

बहराइच: स्वाइन फ्लू की दस्तक से जिला प्रशासन हलकान, 6 मरीजों की पुष्टि

सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं. सीएमओ ने स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों को निर्देशित किया है कि स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण मिलने पर मरीज की तत्काल जांच कराई जाए. साथ ही स्वाइन फ्लू से बचाव और उसके लक्षण के संबंध में पंपलेट छपाकर लोगों को जागरुक किया जाए.

मौसम परिवर्तन के साथ बहराइच में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है. जिले में जांच में 6 रोगियों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. जिससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए जिला अस्पताल के साथ साथ सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है. सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि जांच में 6 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इसे देखते हुए जिला अस्पताल में अलग से 10 मिनट का एक वार्ड बनाया गया है. जिसे प्रयाप्त दवाओं की व्यवस्था की गई है. वहीं सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सर्दी जुखाम बदन दर्द, आंख नाक से पानी आने, खांसी होने के लक्षण पाए जाने पर तत्काल जांच कराई जाए. साथ ही ग्रामीण अंचलों में मरीज पाए गए हैं. वहां स्वाइन फ्लू के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में लोगों को जागरुक किया जाए. ताकि लोग इस मौके पर जागरूक हो सके. उन्होंने ऐसे लक्षण पाए जाने वाले रोगियों को सलाह दी है कि वह भीड़-भाड़ के इलाकों में जाने से बचे. साथ ही उनके परिजनों से भी बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details