बहराइच: जिले के पयागपुर के शिवदाहा मोड़ पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
जानकारी के अनुसार, घटना बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र की है. यहां श्रद्धालुओं से भरी मैजिक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किछौछा शरीफ दर्शन कर लौट रहे थे लोग
बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के बेलरायां से करीब 16 लोग मैजिक पर सवार होकर किछौछा शरीफ दर्शन करने के लिए गए थे. वहां से लौटते समय देर रात थाना पयागपुर क्षेत्र में अज्ञात ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी. इस घटना में 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हुई है. इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर विवेक गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच पयागपुर रोड पर दुर्घटना हुई. अस्पताल में करीब 11 लोग भर्ती कराए गए, जिसमें उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
मृतकों के नाम
- चांद खां उम्र 51 वर्ष पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नंबर 2 सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी
- शकील उम्र करीब 8 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- नाम ज्ञान उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी सोहन निवासी बेलरायां थाना तिकोनिया लखीमपुर खीरी
- सलीम उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र नूर अली निवासी रिंगारी पुरवा दाखिला बेलरायां थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी
- सोहन उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र दूबर निवासी बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
- विनोद वाहन का चालक पुत्र अज्ञात निवासी वरसोला तिकोनिया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
घायलों के नाम
- सलमा बेगम उम्र 50 वर्ष पत्नी चांद खान निवासी सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी
- निशा तबस्सुम उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री चांद खान निवासी सिंगाई कला जनपद लखीमपुर खीरी
- इफ्तिखार अहमद उम्र 45 वर्ष पुत्र याकूब अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- शरीफ उर्फ परवेज उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र इफ्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- शाहिना परवीन उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- सूफिया परवीन उम्र करीब 4 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- नूरजहां उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी इफ्तिखार अहमद निवासी नया पुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
- गुलनाज उम्र करीब 35 वर्ष पत्नी सलीम निवासी रिंगारी पुरवा दाखिला बेलरायां थाना तिकुनिया जनपद लखीमपुर खीरी
- नौशीन उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारी पुरवा दाखिला बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
- तरन्नुम उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारी पुरवा दाखिला बेलरायां थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
सीओ सिटी ने लिया घायलों का हाल
घटना की सूचना पर सीओ सिटी टी एन दुबे ने जिला अस्पताल का दौरा कर घायलों की सुधि ली. उन्होंने बताया कि थाना पयागपुर क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास गोंडा बहराइच राजमार्ग पर महिंद्रा सुप्रो वैन नंबर यूपी 31एटी 34 37 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि वाहन में करीब 16 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन पर लखीमपुर-खीरी जनपद के श्रद्धालु सवार थे जो किछौछा शरीफ जनपद अंबेडकर नगर से वापस अपने घर लखीमपुर खीरी लौट रहे थे. दुर्घटना किस वाहन के टकराने से हुई है. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है.