बहराइचः कैसरगंज थाना क्षेत्र के परमहंस पीजी कॉलेज के पास रविवार को महाराष्ट्र से लौट रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिससे पिकप में सवार 6 श्रमिक घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
बहराइचः अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप, 6 श्रमिक घायल - बहराइच में पिकअप एक्सीडेंट
यूपी के बहराइच जिले में रविवार को महाराष्ट्र से सिद्धार्थनगर जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे पिकअप में सवार 6 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
क्षतिग्रस्त पिकअप
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर सिद्धार्थनगर जा रही थी. इस दौरान रास्ते में परमहंस पीजी कॉलेज के पास वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरा गई. इस दुर्घटना में सिकंदर सिंह (42), सरोज सिंह (35) तेज बहादुर सिंह (34) शिवचरण (32) अरविंद (20) सोनू (12) गम्भीर रूप से घायल हो गए. एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ.