बहराइच: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए अग्निकांड में शनिवार को छह घर जलकर राख हो गए. वहीं हादसे के बाद प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. क्षेत्रीय राजस्व कर्मी ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को सौंपी है.
आग की पहली घटना
हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा के खैरी गांव में आग लग गई. इसमें प्रेम, राजेंद्र व ललित के आशियानें आग की लपटों की भेंट चढ़ गए. अग्निकांड के समय घर के लोग खेतों में काम के लिए गए थे. लोग जब तक मौके पर पहुंचते पूरी गृहस्थी राख हो गई. कपड़े, अनाज, बर्तन समेत हजारों का सामान जल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को क्षति के आकलन के लिए मौके पर भेजा गया है. पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता दी जाएगी.
आग की दूसरी घटना
नानपारा तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदेला में सुबह मनोज शर्मा के घर में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से घर में रखी पांच हजार रुपये की नकदी समेत पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई. लेखपाल शुभम यादव ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी.
इसे भी पढ़ें:-मौसा बनकर साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 45 हजार रुपये
आग की तीसरी घटना
मिहींपुरवा थाना क्षेत्र के खैरी गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग से सुशीला व सुभावती के घर जलकर राख हो गए. अग्निकांड में 25 हजार की नकदी समेत एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. निवर्तमान ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने पीड़ितों को 11 रुपये की आर्थिक मदद व दैनिक उपभोग की सामग्री मुहैया कराई है. लेखपाल हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने क्षति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि पीड़ितों को अहेतुक सहायता दी जाएगी.