बहराइच: जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में 6 बारातियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
भीषण सड़क हादसा
- घटना कोतवाली नानपारा क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की है.
- बहराइच की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मीरा खेल पुरा से बारात नानपारा जा रही थी
- बारातियों से भरी कार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास ट्रक से टकरा गई.
- कार में सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घटना की सूचना पर कोतवाली नानपारा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
- डायल एंबुलेंस 108 ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
- जिला अस्पताल में तीन घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है.