उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 6 गिरफ्तार - बहराइच हरदी थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार हुए. पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहों के साथ ही चोरी व लूट के लगभग ढाई लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

bahraich police
पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Jun 3, 2020, 10:12 PM IST

बहराइच: जिले के हरदी थाना व खैरीघाट पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिसकर्मियों ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहों के साथ ही चोरी व लूट के लगभग ढाई लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

पूछताछ में बदमाशों ने कई चोरियों में शामिल होने की बात कुबूल की. दरअसल ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहे थे. तभी पुलिस को सूचना मिली. स्वाट टीम हरदी पुलिस के साथ वाजपेयी पुरवा ग्राम की ओर इन्हें घेरने के लिए निकल पड़ी.

एसपी ने एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह और सीओ महसी शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में मोतीपुर एसएचओ जय नारायण शुक्ला, खैरीघाट एसएचओ पंकज कुमार सिंह और पुलिस बल को दूसरी ओर से बदमाशों की घेराबंदी के लिए भेजा.

बदमाशों को पुलिस की भनक लगी तो वह रेहुआ मंसूर की ओर मुड़ गए. पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान सामने से पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने आपको बचाते हुए इस मुठभेड़ में दो बाइक पर सवार छह बदमाशों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-बहराइच: कामगारों और प्रवासियों के लिए संजीवनी बनी मनरेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details