उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा, बहराइच SP ने हरदोई SP को लिखा पत्र

हरदोई में पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से आहत एक सिपाही ने इस्तीफा दे दिया. बहन की शादी में आरक्षी सामान लेने गया था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज की थी.

अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा
अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा

By

Published : May 25, 2021, 7:44 AM IST

बहराइचः हरदोई जिले में अपनों के ही व्यवहार से आहत एक सिपाही ने इस्तीफा दे दिया. पीड़ित सिपाही के मुताबिक वो अपने बहन की शादी का सामान लेने गया था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की. इस मामले में बहराइच एसपी ने आरक्षी के लिए हरदोई एसपी को एक पत्र लिखा है.

सिपाही का इस्तीफा

अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा

हरदोई जिले के देहातकोतवाली क्षेत्र के लालपुरवा गुलामऊ निवासी रामवीरपाल बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में आरक्षी हैं. पिछले 10 मई को बहन की शादी में शामिल होने के लिए वे 14 दिन का अवकाश लेकर अपने घर हरदोई गये थे. इसी दौरान आरक्षी ने पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से आहत होकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया. सिपाही का इस्तीफा पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में बहराइच एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर हरदोई एसपी को पत्र लिखा है. आरक्षी घर का अकेला जिम्मेदार शख्स है. इसी वजह से वो 16 मई को हरदोई के पिहानी चुंगी स्थित एक किराने की दुकान से बहन की शादी के लिए सामान खरीदने गया था. आरोप है कि वहां तैनात पुलिस कर्मियों को अपना परिचय देते हुए उसने किराने की दुकान से सामान लेकर घर ले जाने का निवेदन किया था. आरोप है कि रिक्शे पर सामान लादने के दौरान वहां दीवान प्रमोद कुमार और उनके सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. दुकानदार और रिक्शा ड्राइवर से वे गाली-गलौज कर मारने-पीटने पर आमादा हो गए. परिचय देकर मना करने पर वो आरक्षी से भी अभद्रता पर उतर आए और गाली-गलाैज की. घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए. पुलिसकर्मियों के इस रवैए से आहत आरक्षी ने बहराइच एसपी को अपना इस्तीफा भेजा है. एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि घटना आरक्षी के गृह जनपद हरदोई जिले का है.

सिपाही का इस्तीफा

इसे भी पढ़ें- एलोपैथिक दवाओं पर दिया बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने आईएमए से किए 25 सवाल

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर हरदोई एसपी को बहराइच एसपी ने पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि आरक्षी की भावनाएं आहत हुई हैं. अब वो इस्तीफा देने की बात कह रहा है. आरक्षी से बातकर उसे इंसाफ दिलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details