बहराइच: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान - बहराइच में दुकान में लगी आग
यूपी के बहराइच जिले में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
![बहराइच: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10699817-thumbnail-3x2-img.jpg)
बहराइच: जिले के हरनी चौराहे पर सुबह तीन बजे शाॅर्ट सर्किट से अचानक एक दुकान मे आग लग गई. इससे दुकान में रखा लाखों का सामान घंटो में जलकर राख हो गया. जरवल कस्बे के सतीश अवस्थी की हरनी चौराहे पर किराना की दुकान है. शाम को वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. देर रात चौराहे पर स्थित निवासी का फोन आया की आपकी दुकान के अंदर से आग़ की लपटे निकल रही है. लोगों की सूचना पर दुकान मालिक आनन फानन मे मौके पर आया, जब तक दुकान मालिक मौके पर पहुंचे तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. क्षेत्रीय लेखपाल विजय कुमार ने पहुंचकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी. अग्निकांड में पांच लाख के सामान का नुकसान हुआ है.