बहराइच : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर शिवसेना भी प्रदेश में सक्रिय हो गई है. इसी क्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने व वोटरों को साधने के लिए शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह बहराइच पहुंचे. इस दौरान अनिल सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने शिवसेना को रामभक्त व भाजपा को ढोंगी करार दिया. शिवसेना के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रमुख ने कैसरगंज व सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की.
शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह का भाजपा पर वार
भाजपा पर हमला करते हुए शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा- भाजपा नकली रामभक्तों की पार्टी है, जबकि शिवशेना असली रामभक्त पार्टी है. चाहे मंदिर का मुद्दा हो, कश्मीर का मुद्दा हो या अन्य मुद्दे हों, जब तक शिवसेना भाजपा पर हंटर लेकर जुटी रही तब तक उन्होंने काम किया. लेकिन अब शिवसेना उनके साथ नहीं है, तब वो बेलगाम हो गए हैं. ऐसे बेलगाम हाथी पर चाबुक चलाने और लगाम लगाने के लिए शिवसेना को सत्ता में आना पड़ेगा. इसीलिए सभी शिवसेना के कार्यकर्ता अभी से पार्टी प्रत्याशियों को जितवाने के लिए कमर कस लें और आगामी चुनाव के लिए मेहनत शुरू कर दें.