बहराइच: जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम में शक्ति योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को शक्ति योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जयसवाल ने स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान उनकी और उनके सराहनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई.
बहराइच में शक्ति योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन
यूपी के बहराइच में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इंदिरा स्टेडियम में शक्ति योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अनूपमा जयसवाल ने स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया.
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा कि महिलाएं समाज की प्रेरक हैं. उन्हें कभी भी असहाय नहीं महसूस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक अपनी बेटियों को पढ़ाएं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. सभी महिलाओं को इस बारे में जागरूक होना चाहिए और अपने स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई के लिए उन्हें आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी है. महिलाओं के साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं के सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है.