बहराइच:जिले में अगस्त क्रांति की याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद ने शहीद नमन यात्रा का आयोजन किया है. यह यात्रा 27 सालों से प्रत्येक वर्ष सात अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित की जाती है.
बहराइच में शहीद नमन यात्रा का किया गया आयोजन. इसे भी पढ़ें:-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
शहर में शहीद नमन यात्रा शुरू
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद ने अगस्त क्रांति की याद में शहीद नमन यात्रा का आयोजन किया गया है . सात अगस्त से शुरू हुई यह शहीद नमन यात्रा 14 अगस्त को बहराइच स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में समाप्त होगी. यात्रा का उद्देश्य अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करना और आमजन के दिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के जज्बे को जगाए रखना है.
पूज्य महात्मा गांधी ने नौ अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति के माध्यम से अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. इस आंदोलन की 50वीं वर्षगांठ पर नौ अगस्त 1992 से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिषद यात्रा निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस यात्रा में आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसका मकसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के जज्बे को आमजन के दिलों में जगाए रखना है.
-रमेश कुमार मिश्रा, सचिव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद