उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 760 कोरोना निगेटिव, 113 की रिपोर्ट आना बाकी - कोरोना रिपोर्ट

यूपी के बहराइच में 760 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 113 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, रविवार को 15 पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें से 11 के सैंपल दोबारा जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं.

chief medical officer
मुख्य चिकित्सा अधिकारी

By

Published : May 4, 2020, 11:48 PM IST

बहराइच: जिले में अब तक 888 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से अब तक 760 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं, 113 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

लखनऊ भेजे गए सैंपल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि रविवार को 15 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें से 11 के सैंपल पुनः जांच के लिए लखनऊ भेजे हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र में कंटेंटमेंट प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस

लोगों से लगातार अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से पालन करने, हर घंटे हाथों को सैनिटाइज करतेे रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सभी से घरों में रहने और आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर घर के बाहर निकलने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details