उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शामिल 7 विदेशी नागरिकों को किया गया आइसोलेट - मजकज ने फैलाया कोरोना

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के जलसे शामिल होने वाले 7 विदेशी नागरिकों को उत्तर प्रदेश के बहराइच में आइसोलेट किया गया है. ये लोग यहां की दो मस्जिदों में रुके हुए थे.

etv bharat
7 विदेशी नागरिकों को किया गया आइसोलेट

By

Published : Apr 1, 2020, 11:09 AM IST

बहराइच: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से तब्लीगी जमात में शामिल तमाम लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. विदेशों से आए इस जमात में शामिल हुए लोग भारत के कई जनपदों में गए हैं. इस मामले को लेकर सभी जिलों के आला अधिकारियों को तत्काल जमात में शामिल लोगों चिन्हित कर आइसोलेट करने का आदेश दिया गया.

7 लोगों को किया गया आइसोलेट

बहराइच पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल 2 मस्जिदों पर छापेमारी कर 7 लोगों को आइसोलेट किया है. पुलिस विभाग और स्वास्थ्य महकमा ये जानकारी जुटा रहा है कि जमात के लोग किस किस से मिले हैं. इंडोनेशियाई लोगों के मिलने के बाद मस्जिदों पर तालाबंदी कर दिया गया है.

7 लोगों को ट्रामा सेंटर बहराइच में आइसोलेट किया गया है. जहां उन्हें क्वारंटीन किया गया है.
सुरेश सिंह, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details