बहराइच:जिले में सोमवार के 7 देशों के राजदूतों ने सरकार के विकास कार्यों का जायजा लिया. राजदूतों की समूह में आयरलैंड, जेनेवा, जार्डन, न्यूजीलैंड, कजाकिस्तान एवं नेपाल के राजदूत शामिल थे. दूसरे देशों से आए राजदूतों ने बहराइच पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
सात देशों के राजदूत पहुंचे बहराइच, विकास योजनाओं को परखा - seven countries ambassadors bahraich visit
सोमवार को 7 देशों के राजदूतों ने बहराइच जिले का भ्रमण किया. इस मौके पर विदेश से आए राजदूतों ने जनपद की विकास योजनाओं का जायजा लिया.
भ्रमण करने के बाद आयरलैंड के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने कहा कि बहराइच जनपद में विकास कार्यों को लेकर चलाई जा रही योजनाएं जनता के लिए बेहतर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि बहराइच पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है. सभी राजपूतों ने प्रशासन की तैयारियों की तारीफ की. राजदूतों ने प्रदर्शनी पण्डालों का अवलोकन किया और किसानों को नैपियर घास का बीज वितरित किया. वहीं, कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विदेशी राजदूतों ने महिलाओं की गोदभराई कराई व बच्चों को अन्नप्रासन कराया.