उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रिहाई के लिए पार्टी ने शुरू किया सेवा सत्याग्रह अभियान - up congress committee latest news

बहराइच जिले में कांग्रेस कमेटी की तरफ से सेवा सत्याग्रह अभियान शुरु किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की रिहाई के उद्देश्य से चलाया गया यह अभियान शनिवार को विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक चित्तौरा की ग्रामसभा बहादुर चक में किया गया.

bahraich news
कांग्रेस ने शुरु किया सेवा सत्याग्रह अभियान

By

Published : Jun 7, 2020, 8:05 AM IST

बहराइच:जिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने सेवा सत्याग्रह अभियान शुरू किया है. इसके तहत शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर जेपी मिश्रा और आदर्श अग्रवाल के नेतृत्व में चितौरा विकासखंड के ग्राम बहादुर चक में प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया.

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने कहा कि अमानवीयता के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल में डाल दिया गया है. उनकी रिहाई के लिए मांग की जा रही है. इसके साथ ही ग्रामीणों को लॉकडाउन के कारण मजदूरों व गरीब वर्ग के लोगों को हुई परेशानी से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details