उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन - बहराइच खबर

बहराइच जनपद के मटेरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएमओ ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से अपने बच्चों को पल्स पोलियों टीका लगवाने को लेकर आग्रह किया. साथ ही लोगों से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Feb 2, 2021, 10:27 AM IST

बहराइच :मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर जिले के मटेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण तथा पल्स पोलियो का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर बोलते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के ग्रामीणांचल में मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर टीकारण अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. साथ ही पल्स पोलियो कार्यक्रम को भी गति दिया जा रहा है, ताकि कोई भी बच्चा अपंगता का शिकार न हो. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुए सीएमओ ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ उठाना चाहिए.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन
सीएमओ ने बताया कि आशा बहु व परिवार कल्याण से सम्बंधित कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आग्रह किया जा रहा है. स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यदि माताएं अपने बच्चों को स्वच्छता से पालन-पोषण करती हैं तो माताएं एवं बच्चे दोनों स्वस्थ रहेंगे. मटेरा के अलावा नवाबगंज, फुलवरिया (चितौरा), मटेरा व चरदा, देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा आदि जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर सीएमओ ने स्वच्छता अभियान से आम जन को जोड़ने का आग्रह किया, साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने इलाके में बढ़ रहे नशा प्रचलन को रोकने के लिए जन सहयोग का आवाहन किया.
कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी मटेरा विधानसभा प्रभारी डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष ए. अग्रवाल, समाजसेवी शिक्षक नेता विनोद शर्मा, आयुर्वेदाचार्य श्यामा भैया, प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव आदि लोगों ने ग्रामीणांचल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के लिए सीएमओ को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएचसी चरदा प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव, सीएचसी रिसिया प्रभारी डॉ अतुल कुमार, मटेरा सीएचसी प्रभारी डॉ एके श्रीवास्तव, पत्रकार विवेक कुमार व शिवालय बाग नानपारा में महंत वीरेन्द्र गिरी जी महाराज उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details