मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन - बहराइच खबर
बहराइच जनपद के मटेरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएमओ ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से अपने बच्चों को पल्स पोलियों टीका लगवाने को लेकर आग्रह किया. साथ ही लोगों से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा.
![मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10467454-612-10467454-1612241120713.jpg)
बहराइच :मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के अवसर पर जिले के मटेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण तथा पल्स पोलियो का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर बोलते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के ग्रामीणांचल में मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर टीकारण अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. साथ ही पल्स पोलियो कार्यक्रम को भी गति दिया जा रहा है, ताकि कोई भी बच्चा अपंगता का शिकार न हो. दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुए सीएमओ ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ उठाना चाहिए.