बहराइच: जिले में नवनिर्मित स्वपोषित मेडिकल कॉलेज बदहाली का शिकार है. पांच मंजिला इमारत में न लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है और न ही अग्निशमन यंत्र ही संचालित है. इस कारण से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया से बातचीत करते विशेष सचिव एके बंसल. प्रसव पीड़िताओं को भारी दिक्कत-
- बहराइच में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में अव्यस्थाओं का बोलबाला है.
- पांच मंजिला इमारत में लिफ्ट नहीं होने के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- मैटरनिटी विंग में लिफ्ट के अभाव में महिला मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
- सीढ़ियों से चढ़ने के चलते अक्सर प्रसव पीड़िताओं का सीढ़ियों पर ही प्रसव हो जाता है.
- यही नहीं मेडिकल कॉलेज परिसर में सूअरों और छुट्टा जानवरों की चहल कदमी बदहाल व्यवस्था की दास्तान बयां कर रही है.
बदहाल व्यवस्था पर शासन को रिपोर्ट-
- उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव स्वास्थ्य शिक्षा के निर्देश पर नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए.
- विशेष सचिव एके बंसल ने माना कि शासन के मानक के अनुरूप मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संचालित नहीं हो रही है.
- उन्होंने अपने निरीक्षण में बदहाल व्यवस्था देखकर शासन को रिपोर्ट करने की बात कही.