बहराइचः जनपद में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ.एमपी सिंह से ईटीवी भारत ने किसानों की तमाम समस्याओं पर बातचीत की. डॉ.एमपी सिंह ने सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को रासायनिक खाद का कम प्रयोग करने की सलाह दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ.एमपी सिंह बताते हैं कि रासायनिक खाद का प्रयोग बहुत ही हानिकारक है.
हरी खाद के प्रयोग पर जोर
डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि हरी खाद कम लागत में अधिक अनाज पैदा करने में सक्षम होती है. रसायनिक खादों के अधिक प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है. मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए किसान हरी खाद बनाने वाली फसलें उगाएं.