उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा का शव नाले से बरामद, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - बहराइच में दुष्कर्म

यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को लापता हुई आठवी कक्षा की छात्रा का शव रविवार को नाले से बरामद हुआ. परिजनों ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

सामूहिक दुष्कर्म
सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Apr 11, 2021, 12:04 PM IST

बहराइचः बौंडी थाना क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय कक्षा आठवीं की छात्रा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. बालिका के अपहरण होने की आशंका भी जताई गई थी. रविवार को छात्रा का खून से लथपथ शव एक नाले में पाया गया. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों में कोहराम मच गया है.

चोट के मिले हैं निशान
परिजनों ने अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई है. मृतक बालिका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि दुकान से घर जाते समय उनकी बेटी का अपहरण हुआ.

यह भी पढ़ेंः-ट्रक और पिकअप वैन में टक्कर के बाद लगी आग, दो व्यक्ति और चार पशु जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details