बहराइचः जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज निर्माण में कोरोड़ों रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. इसके निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदाई नामित किया गया था. लेकिन इस संस्था ने नोएडा की एक दूसरी कंपनी को इसका ठेका दे दिया था. आरएनएन के प्रोजेक्ट मैनेजर और जेई ने नोएडा की कंपनी को मैटेरियल मुहैया कराने के नाम पर 36 करोड़ रुपये का गबन किया है. ये ख़बर कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां भी रही.
जांच में घोटाले का हुआ खुलासा
मामला मीडिया में आने के बाद इसकी शासन स्तर पर जांच की गयी, तो इंजीनियर की कारस्तानी पकड़ी गयी. इंजीनियर के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया. इस मामले में पुलिस को पांच लोगों की तलाश थी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि एक आरोपी अपने घर पर ही मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी इंजीनियर रामअधार सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया.
बहराइच एसपी डॉक्टर विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि एसओ दरगाह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. एक आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.