उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: शासनादेश के बाद भी लाॅकडाउन में खुला सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रेड जोन घोषित कर दिया गया था. इसके बावजूद भी सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज खोला जा रहा है और वहां स्कूल स्टाफ भी मौजूद है.

By

Published : Apr 25, 2020, 8:40 PM IST

etv bharat
लॉकडाउन में भी खुला सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज.

बहराइच:जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद इसे रेड जोन इलाका घोषित कर दिया गया है, बावजूद इसके शिक्षा विभाग इसके लिए काफी उदासीन दिख रहा है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने जिले भर के तमाम स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. लेकिन इसके ठीक उलट काजीपुरा में स्थित सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज खोला जा रहा है और वहां पर स्टाफ भी मौजूद है.

लॉकडाउन में भी खुला सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज.

शासनादेश की उड़ाईं धज्जियां
जिले में कई इलाके हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, इसके बावजूद शिक्षा विभाग की नींद नहीं खुल रही है और यह इंटर कॉलेज प्रतिदिन खोला जा रहा है. यहां पर नियमित रूप से कार्यालय का काम चालू है. वहीं इस बारे में जब जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे से शिकायत की गई तो उन्होंने सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधन को फोन कर जानकारी ली, जिसमें इस बात की पुष्टि भी प्रबंधन ने भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details