उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ाए गए दामों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

By

Published : Mar 6, 2021, 10:28 PM IST

बहराइच:जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार बढ़ रही महंगाई का विरोध कर रहे हैं. डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ाए गए दामों को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 26 जोड़ों की हुई शादी

प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं का कहना है कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है. हमारे जीवन की तीन चीजें बहुत जरूरी हैं. जैसे डीजल से किसान खेती करते हैं दाम बढ़ने से वह परेशान हैं. रसोई गैस से घर में खाना बनता है, एक हफ्ते में चार बार गैस का पैसा बढ़ चुका है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पास पहुंचने वाला है. वहीं, सरसों का तेल महंगा हो रहा है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सरकार को आमजन की परेशानियां नहीं दिखाई पड़ रही हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सरकार जनता विरोधी है. घरेलू सामानों के दामों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. ऐसी सरकार को शासन चलाने का कोई हक नहीं है. सरकार अगर जरूरत के सामानों की कीमत कम नहीं करती है, तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details