उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में जन समस्याओं को लेकर भड़के सपा कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुखर है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 31, 2020, 5:17 PM IST

बहराइच: जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था व कटान पीड़ितों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. सपा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बदहाल कानून व्यवस्था, यूरिया की किल्लत और कोविड-19 के नाम पर मची लूट सरकार की विफलता का परिणाम है.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन
बहराइच में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुखर है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा.

कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर क्षेत्र में विफल हो गई है. पूरी तरीके से सरकार का ढांचा चरमरा गया है. यूरिया की कालाबाजारी के कारण किसान त्रस्त होकर के हाहाकार मचा हुआ है. कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार विफल हो गई है.

जिलाध्यक्ष ने कहा
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि औसतन रोजाना उत्तर प्रदेश में तीन से चार दुष्कर्म और तीन चार हत्याएं हो रहीं हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. ग्रामीणों के मकान नदियों में कट गए हैं. कोविड-19 की बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं है. इसकी आड़ में पूरी तरीके से अधिकारी लूट कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के कारण पूरी व्यवस्था चरमरा गई है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने आज महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details